पाक दौरे पर 31 जुलाई को आएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री

पाक दौरे पर 31 जुलाई को आएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री

इस्लमाबाद : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के पाकिस्तान के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के साथ बैठक करने के लिए यहां 31 जुलाई को आने की उम्मीद है। उन्होंने इससे पहले अपनी यात्रा टाल दी थी। केरी ने पाकिस्तान की यात्रा का न्योता स्वीकार कर लिया है। उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने दो जुलाई को आसियान रिजनल फोरम के 20वें मंत्रीमंडलीय बैठक से इतर पाकिस्तान आने का न्योता दिया था।

अमेरिकी विदेश मंत्री के 29 जुलाई को ही पाकिस्तान आने की उम्मीद थी। हालांकि, बाद में इस यात्रा को टाल दिया गया। इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि वह कुछ दिनों में पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। एक पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा था कि केरी की यात्रा की मूल योजना मीडिया में लीक होने के बाद उनकी यात्रा के कार्यक्रम का पुनर्निर्धारण अमेरिका के अनुरोध पर किया गया।

राजनयिक सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों का मानना था कि केरी की यात्रा की संभावित तारीखों का खुलासा होने से उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है और उन्होंने यह यात्रा टाल दी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 30, 2013, 00:05

comments powered by Disqus