Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 14:00
इस्लामाबाद : हथियारों से लैस तालिबानी आतंकवादियों ने पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्र में नाकेबंदी पर हमला कर दिया जिसमें नौ सैनिकों की मौत हुई जबकि जवाबी कार्रवाई में 10 आतंकवादी भी मारे गये।
अधिकारियों ने टीवी समाचार चैनलों के हवाले से कहा कि आतंकवादियों के फरहांग बाबा क्षेत्र की सुरक्षा चौकी पर हमला करने के बाद दक्षिण वजीरिस्तान कबाइली इलाके में झड़प हुई।
इस हमले में नौ सैनिकों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें 10 आतंकवादी मारे गये। इन झड़पों में आठ आतंकवादी घायल भी हुए। सुरक्षा बलों ने हमले के बाद क्षेत्र में खोजी अभियान भी चलाया।
सुरक्षा बलों ने 2009 में जमीनी और हवाई कार्रवाई करते हुए ज्यादातर दक्षिण वजीरिस्तान क्षेत्र से तालिबान आतंकवादियों को खत्म कर दिया था। हालांकि सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में छुपे तालिबानी आतंकवादी अब भी सैनिकों पर हमले करते हैं। इससे पहले कल, बाजौर कबीले के बातवार क्षेत्र में झडपों में तीन सैनिक और 11 आतंकवादी मारे गये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 14:00