पाक ने अमेरिका से मांगा स्पष्टीकरण

पाक ने अमेरिका से मांगा स्पष्टीकरण

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने उन खबरों को लेकर अमेरिका से स्पष्टीकरण मांगा है, जिनमें कहा गया है कि पाकिस्तानी नागरिक खुफिया निगरानी के निशाने पर रहे हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान ने अपने नागरिकों की निजता का सम्मान करने की मांग की है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने एक बैठक में अमेरिकी अधिकारी रिचर्ड होगलैंड को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अजीज चौधरी ने गुरुवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने यह मामला अमेरिका के समक्ष, खबरों की सत्यता का पता लगाने और मामले के तथ्य हासिल करने के लिए उठाया।

समाचार पत्र, गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के डाटा मैपिंग टूल से हासिल की गई सूचना से पता चला है कि सघन अमेरिकी खुफिया निगरानी वाले देशों में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। अकेले मार्च महीने में करीब 13.5 अरब रपटें दर्ज की गई हैं। विभिन्न देशों से खुफिया जानकारी एकत्र की गई है। ज्यादातर सूचना कंप्यूटर और टेलीफोन नेटवर्क से जमा की गई है।

टूल हालांकि इस बात का ब्योरा नहीं देता कि किस तरह की खुफिया जानकारी एनएसए ने जुटाई है। सघन निगरानी वाले देशों में शीर्ष पर ईरान है, जहां से उसी अवधि में 14 अरब रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 14, 2013, 18:09

comments powered by Disqus