Last Updated: Monday, February 13, 2012, 08:35
वाशिंगटन : पाकिस्तान के एक प्रतिष्ठित लेखक ने कहा है कि पाकिस्तान ‘पगला गया है’ और आईएसआई द्वारा संचालित एक ऐसी इकाई बन गया है जो अपने रक्षा और विदेश नीति के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए इस्लामी उग्रवादियों का इस्तेमाल करता है। पाक लेखक अहमद रशीद ने अपनी आने वाली किताब में लिखा है कि पाकिस्तान एक ऐसा असामान्य राष्ट्र बन गया है जो अपनी रक्षा और विदेश नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए कूटनीति और व्यापार के अलावा गैर राष्ट्रिक तत्वों, इस्लामी उग्रवादियों और जिहादी समूहों का इस्तेमाल करता है।
‘पाकिस्तान कगार पर: अमेरिका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान का भविष्य’ शीषर्क वाली इस किताब को पेंग्विन ने प्रकाशित किया है तथा यह 19 मार्च को बाजार में उपलब्ध होगी। 230 पन्नों से अधिक की अपनी किताब में रशीद कहते हैं कि ये गैर राष्ट्रिक तत्व , जिन्हें आईएसआई ने पाला पोसा है, उन्होंने पाकिस्तान के पड़ोसी देशों से दुश्मनी मोल ले रखी है। रशीद ने तर्क दिया है कि घरेलू और विदेशी मोर्चे पर विश्वास हासिल करने के लिए पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी को तत्काल आईएसआई में सुधार करने की जरूरत है।
रशीद ने कहा कि पाकिस्तान को एक असुरक्षित, भयाक्रांत और आईएसआई द्वारा संचालित राष्ट्र की बजाय सामान्य राष्ट्र की तरह व्यवहार करना चाहिए। आईएसआई एक राष्ट्र के भीतर राष्ट्र का रूप ले चुकी है और उसे असैन्य प्रशासनिक नियंत्रण में लाया जाना चाहिए। रशीद ने अपनी किताब में लिखा है कि एक सामान्य राष्ट्र नागरिकों को कमान सौंपता है। वह राजनय और लचीलेपन का सहारा लेता है। वह अपनी सुरक्षा को अपने पड़ोसियों और सहयोगियों की सुरक्षा से जोड़कर देखता है और सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई के तौर पर अपने समाज से कट्टरपन को समाप्त करता है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 14:58