पाक ने किया ‘बाबर’ मिसाइल का सफल परीक्षण

पाक ने किया ‘बाबर’ मिसाइल का सफल परीक्षण

पाक ने किया ‘बाबर’ मिसाइल का सफल परीक्षणइस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सोमवार को परमाणु क्षमता से लैस क्रूज मिसाइल ‘बाबर’ का सफल परीक्षण किया। ‘बाबर’ 700 किलोमीटर की दूरी तक का निशाना भेदने में सक्षम है। यह मिसाइल भारत के भीतरी हिस्सों को भी निशाना बनाने में सक्षम है।

पाकिस्तानी थलसेना ने ‘बाबर’ के बारे में कहा कि इसका प्रक्षेपण संगठित था और परीक्षण सफल होने से देश की प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा हुआ है।

‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, परीक्षण के वक्त पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार के नियंत्रक नेशनल कमांड अथॉरिटी के ‘फुली ऑटोमेटेड स्ट्रैटेजिक कमांड एंड कंट्रोल सपोर्ट सिस्टम’ की तैनाती की गई थी। परीक्षण एक अज्ञात जगह पर किया गया।

बयान में कहा गया कि ‘बाबर’ क्रूज मिसाइल के परीक्षण से पाकिस्तान की प्रतिरोधक क्षमता और राष्ट्रीय सुरक्षा में इजाफा हुआ है। ‘बाबर’ को एक मल्टी-ट्यूब मिसाइल प्रक्षेपण वाहन से प्रक्षेपित किया गया जिससे इस प्रणाली की ओर से किसी को निशाना बनाने और इसकी तैनाती के विकल्प बढ़ गए।

बयान के मुताबिक, ‘स्ट्रैटेजिक कमांड एंड कंट्रोल सपोर्ट सिस्टम’ नेशनल कमांड सेंटर के आला तकनीकी अधिकारियों को सभी सामरिक संपत्तियों पर पूरा नियंत्रण मुहैया कराता है।

इस प्रणाली में एक मिसाइल उड़ान पथ की वास्तविक समयों के हिसाब से निगरानी करने की भी क्षमता होती है । बयान में ‘बाबर’ या ‘हत्फ-7’ को पाकिस्तान में ही विकसित मल्टी-ट्यूब क्रूज मिसाइल बताया गया है जिसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर है। यह नीची उड़ान भरने वाली मिसाइल है जिसका इस्तेमाल जमीन और समुद्र में अचूक निशाना बनाने में किया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 14:27

comments powered by Disqus