Last Updated: Sunday, October 30, 2011, 13:31

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने रविवार को राष्ट्रमंडल के महासचिव कमलेश शर्मा के कार्यकाल विस्तार पर भारत के प्रस्ताव का समर्थन किया।
राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों (चोगम) की बैठक में भाग ले गिलानी ने पर्थ से दिए संदेश में शर्मा के कार्यकाल और चार साल के लिए बढ़ाए जाने के भारतीय प्रस्ताव का समर्थन किया है।
एक आधिकारिक बयान में गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान शर्मा के कार्यकाल में विस्तार का पूरी तरह से समर्थन करता है। राजनयिक शर्मा को रविवार को फिर से 54 सदस्यों के संगठन राष्ट्रमंडल का महासचिव चुन लिया गया। उनका अगला कार्यकाल अप्रैल, 2012 से आरंभ होगा।
चोगम के समापन सत्र में भारत ने दूसरे कार्यकाल के लिए 70 वर्षीय शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा और पाकिस्तान ने इसका समर्थन किया।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 30, 2011, 20:45