Last Updated: Tuesday, May 29, 2012, 14:06

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने मंगलवार को परमाणु क्षमता संपन्न 60 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले हत्फ नौ प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया। पाकिस्तान ने कम दूरी के खतरे के लिए अपनी प्रतिरोध क्षमता को परखने के उद्देश्य से हत्फ नौ प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया।
सेना ने इस परीक्षण के बारे में कहा है कि स्वदेश में विकसित कम दूरी के सतह से सतह पर मार करने वाले, मल्टी ट्यूब हत्फ नौ प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण सफल रहा। एक बयान में सेना ने कहा है कि यह प्रक्षेपास्त्र समुचित परमाणु आयुध ले जा सकता है और उसे पूरी सटीकता के साथ दाग सकता है।
बयान के अनुसार, ‘यह त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली खास तौर पर कम दूरी के खतरे के लिए प्रतिरोधक क्षमता की जरूरत पूरी करती है।’ बहरहाल, बयान में यह नहीं बताया गया है कि यह परीक्षण कहां किया गया।
हत्फ नौ प्रक्षेपास्त्र का पहला परीक्षण पिछले साल अप्रैल में किया गया था। तब विशेषज्ञों और विश्लेषकों ने कहा था कि संक्षिप्त दूरी का यह प्रक्षेपास्त्र विकसित करने का प्राथमिक उद्देश्य युद्ध की स्थिति में भारत की उस रणनीति से मुकाबला करना है जिसके तहत वह (भारत) अपनी क्षमता एक साथ नहीं बल्कि छोटे छोटे रूप में बढ़ा रहा है। विशेषज्ञों ने कहा कि हत्फ नौ को सचल प्रक्षेपक प्रणाली के साथ तैनात किया जाएगा जो न केवल लक्ष्य पर इसे दागने में सक्षम हो बल्कि शत्रु की जवाबी कार्रवाई से बचने के लिए इसे तत्काल अन्यत्र भी ले जा सके।
हत्फ नौ के आज हुए परीक्षण के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाशप्राप्त) खालिद किदवई मौजूद थे। किदवई पाकिस्तान की परमाणु हथियारों का प्रबंधन कर रहे सामरिक योजना प्रभाग (स्ट्रैटेजिक प्लान्स डिवीजन) के प्रमुख हैं। किदवई ने हत्फ नौ को ‘शांति का शस्त्र’ बताते हुए कहा कि यह परीक्षण ‘एक बड़ा घटनाक्रम है जो खतरे के परिदृश्य में हर स्तर पर पाकिस्तान की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करेगा जिससे क्षेत्र में शांति सुनिश्चित होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 29, 2012, 14:06