पाक ने जारी की 109 ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकवादियों की सूची

पाक ने जारी की 109 ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकवादियों की सूची

पाक ने जारी की 109 ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकवादियों की सूचीलाहौर : पाकिस्तान ने 109 ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकवादियों की नई सूची जारी की है जिसमें लश्कर-ए-झंगवी का मती-उर-रहमान और तालिबान के दो खूंखार दहशतगर्द शामिल हैं।

पंजाब पुलिस की वेबसाइट पर जारी इस सूची में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 34 सदस्यों और झंगवी के 28 आतंकियों के नाम शामिल किए गए हैं। झंगवी ने ही पिछले दिनों क्वेटा में शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए दो विस्फोटों की जिम्मेदारी स्वीकार की थी। इन विस्फोटों में 200 से अधिक लोग मारे गए थे।

मती-उर-रहमान उर्फ उस्ताद तलहा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज पर साल 2004 में हुए आत्मघाती हमले और 2002 में कराची के शेरेटन होटल पर किए गए आत्मघाती कार बम हमले का आरोपी है।

लाहौर के रहने वाले तैयबा और मारिया को भी इस सूची में शामिल किया गया है। इन्हें प्रतिबंधित टीटीपी और अलकायदा का सदस्य बताया गया है। इन दोनों की पंजाब के गुजरांवाला जिले में छह मामलों में तलाश है।

पाकिस्तान के पंजाब की पुलिस की ओर से तैयार आतंकवादियों की सूची में मंसूर उर्फ छोटा इब्राहीम का नाम भी शामिल है। उस पर दिसंबर, 2003 में तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर आत्मघाती हमले का आरोप है।

झंगवी और तालिबान से कथित तौर पर जुड़े मंसूर पर पाकिस्तान की सरकार ने 50 लाख पाकिस्तानी रुपये के इनाम का ऐलान कर रखा है। मती उर रहमान पर तो एक करोड़ पाकिस्तानी रुपये का इनाम है।

पुलिस के एक प्रवक्ता नियाब हैदर ने बताया,‘इस सूची को पजांब के सभी थानों के पास भेज दिया गया है। दूसरे प्रांतों को भी इस सूची को भेजा गया है।’

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ अभियान शुरू किया है और इनके कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 18:56

comments powered by Disqus