पाक ने न्यूयार्क टाइम्स के रिपोर्टर को देश से निकाला

पाक ने न्यूयार्क टाइम्स के रिपोर्टर को देश से निकाला

न्यूयार्क/इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज न्यूयार्क टाइम्स के इस्लामाबाद ब्यूरो के प्रमुख पर ‘‘अवांछित गतिविधियों ’’ का आरोप लगाते हुए उन्हें देश से बाहर निकाल दिया। देश के ऐतिहासिक आम चुनाव के संबंध में अपनी ताजा रिपोर्ट फाइल करने के बाद न्यूयार्क टाइम्स इस्लामाबाद ब्यूरो प्रमुख डेक्लान वाल्श ने ट्विट किया , ‘‘ अब मैं जा रहा हूं। यकीन करना मुश्किल है कि ये सब हो रहा है।’’ वाल्श ने रवाना होने से पूर्व कहा, ‘‘ कई जीपों में सवार विभिन्न लोगों के साथ एक काफिले में मुझे हवाई अड्डे लेकर आए। उन्होंने हैलो करने से भी इनकार कर दिया। यही काम है, शायद।’’ उन्होंने ट्विट किया, ‘‘ सभी दोस्तों को , खासतौर से पाकिस्तान के दोस्तों का बहुत बहुत शुक्रिया जिन्होंने हाल के दिनों में इतना अधिक सहयोग किया।’’ पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय चुनावों की पूर्व संध्या पर वाल्श के निष्कासन का आदेश दिया। द टाइम्स ने इस कदम का कड़ा विरोध किया है और वह उनकी पुन: बहाली की मांग कर रहा है ।

मंत्रालय ने निष्कासन आदेश के बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया। यह दो पंक्ति का आदेश ब्यूरो प्रमुख के आवास पर गुरूवार को देर रात साढ़े 12 बजे उन्हें सौंपा गया। आदेश में कहा गया था, ‘‘ सूचित किया जाता है कि आपकी अवांछित गतिविधियों के मद्देनजर आपका वीजा रद्द किया जाता है । इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप 72 घंटे के भीतर देश छोड़ दें।’’

39 वर्षीय वाल्श एक वरिष्ठ पत्रकार हैं जो पिछले नौ साल से पाकिस्तान में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं । उन्होंने अधिकतर समय ब्रिटेन के दी गार्जियन के लिए काम किया है । द टाइम्स ने जनवरी 2012 में उनकी सेवाएं ली थीं और उन्होंने देश की हिंसक राजनीतिक मजबूरियों , इस्लामी उग्रवाद और अमेरिका के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बारे में काफी कुछ लिखा है ।

पाकिस्तान के गृह मंत्री मलिक मुहम्मद हबीब खान को लिखे एक विरोध पत्र में समाचारपत्र के कार्यकारी संपादक जिल एब्राम्सन ने आदेश पर चिंता जाहिर की है और वाल्श को ‘‘एक निष्ठावान पत्रकार बताया है जिन्होंने हमेशा पाकिस्तान के संबंध में तथ्यात्मक और सूक्ष्मभेद रिपोर्टिंग के बीच संतुलन कायम किया।’’ उन्होंने मंत्री से वाल्श का वीजा बहाल करने को भी कहा है । (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 12, 2013, 16:27

comments powered by Disqus