Last Updated: Monday, January 7, 2013, 21:53
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास उनकी एक सैन्य चौकी पर हुए हमले को ‘भारत की ओर से बिना उकसावे के किया गया हमला’ बताते हुए विरोध दर्ज कराया है । भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज कर दिया है। विरोध दर्ज कराते हुए पाकिस्तान ने आज कहा कि भारत सरकार को ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोआज्जम खान ने कहा कि हाजी पीर सेक्टर में पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर भारत की ओर से बिना उकसावे के किये गये हमले का विरोध दर्ज कराने के लिए भारत के सहायक उच्चायुक्त को आज विदेश मंत्रालय बुलाकर विरोध नोट सौंपा गया।
खान ने कहा, ‘‘भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने को कदम उठाने के लिए भारत सरकार से प्रभावशाली तरीके से अनुरोध किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि इस घटना में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई और एक घायल हो गया है।
पाकिस्तान की सेना ने कल दावा किया कि भारतीय सैन्य टुकड़ी ने कल कथित तौर पर नियंत्रण रेखा के निकट सीमा पर स्थित उनकी एक सैन्य चौकी पर छापा मारा। सेना के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा कि घटना नियंत्रण रेखा के पास हाजी पीर या बाघ सेक्टर में हुई।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया और हमले को विफल कर दिया। नियंत्रण रेखा पर कुछ देर तक गोलीबारी जारी रही। दूसरी ओर नयी दिल्ली में भारतीय सेना मुख्यालय का कहना है कि ‘ऐसी कोई घटना नहीं हुई जिसमें हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी सीमा चौकी पर हमला किया हो।’ भारतीय सेना के सूत्रों ने कल कहा था कि पाकिस्तान की सेना की ओर से लगाए जा रहे ये आरोप उरी सेक्टर में भारतीय चौकी पर हुए हमलों को छुपाने का प्रयास हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 21:53