पाक न्यायिक आयोग का भारत दौरा 3 से - Zee News हिंदी

पाक न्यायिक आयोग का भारत दौरा 3 से

इस्लामाबाद : पाकिस्तान का एक न्यायिक आयोग मुंबई हमले की जांच से जुड़े भारतीय अधिकारियों से बातचीत के लिए तीन से छह फरवरी तक भारत का दौरा करेगा। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्री रहमान मलिक ने भारतीय उच्चायुक्त शरत सबरवाल से मुलाकात के दौरान आयोग के दौरे की तिथि का एलान किया। दोनों के बीच शुक्रवार को गृह मंत्रालय में मुलाकात हुई।

 

भारत ने पहले सलाह दी थी कि न्यायिक आयोग का दौरा फरवरी के मध्य में होना चाहिए। कई तकनीकी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आयोग के दौरे की तिथि का एलान किया गया है। इस मुलाकात के दौरान मलिक और भारतीय उच्चायुक्त ने मुंबई हमले की जांच से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की। इस मामले में लखवी सहित पाकिस्तान में सात लोगों पर मुकदमा चलाया जा रहा है।

 

पाकिस्तानी अधिकारी कह चुके हैं कि आयोग का भारत दौरा सातों आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। बचाव पक्ष के वकीलों ने पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी अजमल कसाब की ओर से गुनाह कबूल करने पर भी सवाल खड़े किए हैं। कसाब का इकबालिया बयान एक भारतीय मजिस्ट्रेट के समक्ष रिकॉर्ड किया गया था। यह पाकिस्तानी अभियोजकों के लिए महत्वपूर्ण सबूत हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 20, 2012, 17:18

comments powered by Disqus