Last Updated: Thursday, May 9, 2013, 10:51
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मतदान को देखते हुए सेना के 32,000 जवानों सहित 300,000 सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। मीडिया रिपोर्टों से यह जानकारी मिली है। समाचार चैनल जीओ न्यूज के मुताबिक इतनी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त करने का फैसला लाहौर में सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
आंतरिक जनसम्पर्क सेवा प्रमुख मेजर जनरल असीम सलीम बजवा ने कहा कि सेना शांति से मतदान सम्पन्न कराना चाहती है, इसलिए पंजाब में मतदान के दौरान सेना के 32,000 जवानों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी अपने गंतव्य पर पहुंच चुके हैं।
सूत्रों ने बताया कि कयानी ने सुरक्षाबलों को समय पर मतदान सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य देशभर में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराना है और सुरक्षा बलों को आपसी सहयोग को प्राथमिकता देनी होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 9, 2013, 10:51