पाक परमाणु हथियारों की सुरक्षा करेंगे 25000 सैनिक

पाक परमाणु हथियारों की सुरक्षा करेंगे 25000 सैनिक

पाक परमाणु हथियारों की सुरक्षा करेंगे 25000 सैनिकइस्लामाबाद : पाकिस्तान ने अपने सामरिक साजो सामान की हिफाजत के लिए कदम उठाते हुए 25,000 विशेष सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षित किया है और उन्हें अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया है। वित्त मंत्री इशाक डार ने नेशनल एसेंबली (पाकिस्तानी संसद के निचले सदन) में आज 2013-14 के बजट पर चर्चा को सम्मन्न करते हुए कहा कि विशेष सुरक्षा बल के 25,000 कर्मी परमाणु साजो सामान की हिफाजत के लिए तैयार किए गए हैं।

उन्होंने ब्योरा दिए बगैर कहा कि पाकिस्तान ने अपने सामरिक साजो सामान की हिफाजत के लिए एक विशेष प्रतिक्रिया बल, एक विशेष एस्कार्ट फोर्स और एक मरीन फोर्स तथा गार्ड का गठन किया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सामरिक कार्यक्रम की निगरानी के लिए खुफिया रोधी टीम और भी हैं। डार ने बताया कि खतरे की पहचान की प्रणाली हमेशा ही हाई अलर्ट पर है और इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 22, 2013, 19:17

comments powered by Disqus