Last Updated: Friday, January 6, 2012, 09:27
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सरकार के कार्यकाल नहीं पूरा कर पाने को लेकर लग रही अटकलों के बीच सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने तय समय से पहले आम चुनाव और सीनेट के लिये चुनाव कराने का फैसला किया है।
पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन ने अनाम पीपीपी नेताओं के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के नेतृत्व में शीर्ष पीपीपी नेताओं की कल बैठक में सीनेट या संसद के उपरी सदन के चुनाव को 11 मार्च की बजाय मध्य फरवरी में कराये जाने का फैसला किया गया। पाकिस्तान टुडे अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले बताया कि पीपीपी ने वर्ष 2013 में आम चुनाव कराने के बजाय इसे इस वर्ष 16 अक्टूबर को एक अंतरिम सरकार के अंतर्गत कराने का फैसला किया है।
धार्मिक मामलों के मंत्री खुर्शीद शाह के हवाले से समाचार चैनलों ने बताया कि जून में बजट पेश किए जाने के बाद किसी भी समय अगले आम चुनाव हो सकते हैं। शाह ने कहा कि पीपीपी आम चुनाव के लिये तैयार है और मतदाता सूची भी बन गई है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 14:57