Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 20:06
ज़ी न्यूज ब्यूरोइस्लामाबाद : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपपी) दवा के आयात में कथित धांधली के मामले में मखदूम शहाबुद्दीन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद उनका नाम प्रधानमंत्री पद के दावेदारों की सूची से हटा दिया है और पार्टी अब रजा परवेज अशरफ के नाम का समर्थन कर रही है।
एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) के अनुरोध पर रावलपिंडी में विशेष एएनएफ अदालत के न्यायाधीश शफकतुल्लाह खान ने शाहबुद्दीन तथा पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली मूसा गिलानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए। न्यायाधीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उन्हें एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार कर उनकी अदालत में पेश किया जाए।
समाचार चैनल जियो न्यूज ने खबर दी है कि पीपीपी ने अदालत की ओर से वारंट जारी किए जाने के बाद पीपीपी ने शहाबुद्दीन का नाम हटा दिया है।
सूत्रों के हवाले से चैनल ने कहा कि पार्टी अब अशरफ के नाम को प्रधानमंत्री पद के लिए आगे बढ़ाएगी। अशरफ यहां ऊर्जा एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए शुक्रवार शाम 5.30 बजे नेशनल असेंबली का विशेष सत्र बुलाया है। शहाबुद्दीन, अशरफ और कमर जमा कायरा ने आज इस पद के लिए नामांकन दाखिल किए। शहाबुद्दीन एफेड्राइन के जरूरत से ज्यादा आयात के आरोपों से घिरे हैं। इसकी पड़ताल सुप्रीम कोर्ट कर रहा है।
First Published: Thursday, June 21, 2012, 20:06