Last Updated: Friday, November 25, 2011, 03:40
वाशिंगटन : अमेरिका के एक नामचीन विशेषज्ञ ने कहा है कि पाकिस्तान के ‘अस्वस्थ’ असैन्य-सैन्य रिश्तों के लिए अमेरिका भी जिम्मेदार है क्योंकि उसने पिछली सदी के ज्यादातर समय में पाकिस्तान के तानाशाहों का समर्थन किया है।
सीआईए के पूर्व विश्लेषक ब्रूस रिडेल ने ‘द फ्यूचर ऑफ पाकिस्तान’ नामक किताब में कहा कि लोकतंत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के बावजूद पिछले दशकों में हमने पाकिस्तान के असैन्य नेताओं को बहुत कम समर्थन दिया है।
पाकिस्तान के अस्वस्थ असैन्य-सैन्य रिश्तों के लिए अमेरिका पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं है, लेकिन वह इस जिम्मेदारी से पूरी तरह बच भी नहीं सकता। वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक ब्रुकिंग संस्थान की इस किताब में स्टीफन पी. कोहेन, सी क्रिस्टीना फेयर, शूजा नवाज और कांति बाजपेयी समेत अमेरिका, भारत और पाकिस्तान के नामचीन लेखकों के लेख छपे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछली सदी के ज्यादातर समय में अमेरिका, पाकिस्तान के सैन्य तानाशाहों का एक समर्थक रहा है। अमेरिका ने पाकिस्तान पर शासन करने वाले सभी चार सैन्य जनरलों को पूरे जोश के साथ गले लगाया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 25, 2011, 15:40