Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 11:39

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक अदालत ने साल 2007 में न्यायाधीशों को बर्खास्त करने और उन्हें नजरबंद करने के मामले में पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ उनके ही फार्महाऊस में सुनवाई की इजाजत दे दी है।
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने आज आतंकवाद निरोधी अदालत के न्यायाधीश कौसर अब्बास जैदी से कहा कि वह 69 साल के मुशर्रफ के खिलाफ सुनवाई उनके फार्महाउस में कर सकते हैं। मुशर्रफ का फार्महाउस इस्लामाबाद के बाहरी इलाके चक शहजाद में स्थित है।
अदालत ने रजिस्ट्रार और जैदी की ओर से फार्महाउस पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिए जाने के बाद यह फैसला किया। साल 2007 में आपातकाल लगाने और उपरी अदालतों के कई न्यायाधीशों को नजरबंद करने के मामले में मुशर्रफ के खिलाफ आतंकवाद निरोधी अदालत सुनवाई कर रही है।
इस्लामाबाद में हाल के समय तक कोई आतंकवाद निरोधी अदालत नहीं थी, लेकिन मुशर्रफ के सुनवाई के लिए खास तौर पर इस अदालत की स्थापना की गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 11:39