Last Updated: Monday, July 1, 2013, 08:47
पेशावर : पाकिस्तान में अलग अलग हमलों में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गये। इसमें एक शक्तिशाली बम विस्फोट शामिल है जो सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया।
पहली घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 50 लोग घायल हो गये। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में हुई इस घटना में रिमोट से संचालित एक शक्तिशाली बम से सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया गया।
यह विस्फोट माना जा रहा है कि आईईडी विस्फोट था और फंट्रियर कोर को निशाना बनाया गया। दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा में हुये एक अन्य हमले में शिया मस्जिद में दो बम विस्फोट किये गये जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 08:47