पाक: मंत्री के ईनाम की घोषणा आधिकारिक नहीं

पाक: मंत्री के ईनाम की घोषणा आधिकारिक नहीं


इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने आज स्पष्ट कर दिया कि इस्लाम विरोधी फिल्म बनाने वाले व्यक्ति के सिर पर एक लाख डॉलर के ईनाम के ऐलान के जरिए आधिकारिक नीति नहीं प्रस्तुत की गई थी। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि यह ऐलान करने वाले मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं।

विदेश विभाग के प्रवक्ता मुअज्जम खान ने बताया कि इस्लाम विरोधी फिल्म बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ रेल मंत्री गुलाम अहमद बिलौर की घोषणा उनका व्यक्तिगत विचार था और इसका पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक नीति से कोई लेना देना नहीं है। खान ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि बिलौर का बयान आधिकारिक नीति को प्रस्तुत नहीं करता है। हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया कि बिलौर के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं? उन्होंनने तालिबान और अलकायदा से फिल्म निर्माता की हत्या में मदद करने की अपील की थी।

यह मंत्री धर्मनिरपेक्ष अवामी नेशनल पार्टी का सदस्य है। मंत्री ने शनिवार को पेशावर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस ईनाम का ऐलान किया था। उन्होंने एक टीवी चैनल पर भी अपने इस ऐलान को दोहराया था और अपनी पार्टी के नेताओं द्वारा आलोचना किए जाने के बावजूद अपना रूख नहीं बदला था। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 13:13

comments powered by Disqus