पाक मांगे गिलानी-ओबामा की वार्ता - Zee News हिंदी

पाक मांगे गिलानी-ओबामा की वार्ता

इस्लामाबाद : अमेरिका के साथ संबंध तनावग्रस्त होने की खबरों के बीच पाकिस्तान ने अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के इतर प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच बैठक की इच्छा जताई है, लेकिन व्हाइट हाउस ने इसमें ‘कोई रुचि’ नहीं दिखाई. गिलानी सितंबर के तीसरे सप्ताह में संयुक्त राष्ट्र की बैठक के लिए न्यूयार्क जाएंगे. पाकिस्तान इस मौके का इस्तेमाल दोनों देशों के बीच उपजे गतिरोध को खत्म करने के लिए करना चाहता है.

‘दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने अपनी खबर में सूत्रों के हवाले से कहा है कि वाशिंगटन स्थित पाकिस्तान का दूतावास ओबामा और गिलानी के बीच बैठक के लिए कड़े प्रयास कर रहा है, लेकिन इसकी संभावनाएं ‘क्षीण’ हैं. सूत्रों ने बताया कि व्हाइट हाउस की ऐसी किसी भी बैठक में ‘रुचि नहीं है’. इससे संकेत मिलते हैं कि ओसामा बिन लादेन संबंधी छापेमारी से जुड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने जो कदम उठाए हैं उससे अमेरिका नाखुश है.

वाशिंगटन में पाकिस्तान के एक कूटनीतिज्ञ ने अखबार को बताया, ‘अभी मैं सिर्फ इसी बात की पुष्टि कर सकता हूं कि विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन प्रधानमंत्री गिलानी के साथ मुलाकात करेंगी. व्हाइट हाउस राष्ट्रपति ओबामा और प्रधानमंत्री गिलानी के बीच बैठक के लिए सहमत नहीं है, लेकिन अभी हमने आशा नहीं छोड़ी है.’

पाकिस्तान टुडे अखबार ने एक कूटनीतिज्ञ सूत्र के हवाले से बताया कि अमेरिका प्रशासन ने दोनों नेताओं के बीच बैठक में ‘कोई रुचि नहीं दिखाई.’ अमेरिका भी दोनों देशों के बीच गतिरोध तोड़ना चाहता है पर वह दोनों देशों के बीच के द्विपक्षीय संबंधों के वापस पटरी पर आने के पहले पाकिस्तान पर कुछ कदम उठाने का दबाव डाल रहा है.

First Published: Monday, August 22, 2011, 15:17

comments powered by Disqus