पाक: मुश्किल में गिलानी, अर्जी खारिज - Zee News हिंदी

पाक: मुश्किल में गिलानी, अर्जी खारिज

इस्लामाबाद : संकटों से घिरे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी को करारा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी अपील खारिज कर दी और साथ ही साफ शब्दों में उन्हें 13 फरवरी को अदालत के समक्ष हाजिर होने को कहा। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामलों को फिर से खोलने के अदालत के आदेश की अनुपालना नहीं करने के लिए गिलानी पर आरोप तय किए जाएंगे ।

 

गिलानी ने उनके खिलाफ अदालत की अवमानना के आरोप तय करने के लिए भेजे गए समन के खिलाफ अदालत में अपील करने को लेकर भारत तथा अन्य देशों की परंपराओं के उदाहरण दिए ।

 

मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली आठ सदस्यीय पीठ ने शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री के वकील द्वारा जिरह पूरी करते ही अपील को खारिज कर दिया। अहसन ने दोहराया कि जरदारी के खिलाफ मामलों को फिर से नहीं खोलकर गिलानी ने कुछ भी गलत नहीं किया था क्योंकि राष्ट्रपति को देश और विदेश में मुकदमा चलाए जाने से छूट प्राप्त है ।

 

59 वर्षीय गिलानी को अब 13 फरवरी को अवमानना के आरोपों का सामना करने के लिए एक अन्य सात सदस्यीय पीठ के समक्ष हाजिर होना होगा। उन पर आरोप है कि उन्होंने जरदारी के खिलाफ मामलों को फिर से खोलने के लिए स्विस सरकार को पत्र लिखने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की। इससे पूर्व 19 फरवरी को अदालत के समक्ष हाजिर हुए प्रधानमंत्री ने तर्क दिया था कि राष्ट्रपति को छूट हासिल है और इसलिए उनके खिलाफ मामलों को फिर से नहीं खोला जा सकता। आरोप तय करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने उन्हें दो फरवरी को समन किया था।

 

यदि गिलानी को अदालत की अवमानना का दोषी पाया जाता है तो उन्हें छह माह की सजा हो सकती है और उनके किसी सार्वजनिक पद को ग्रहण करने पर रोक लग सकती है । अहसन ने कल छह घंटे तक चली अदालती कार्यवाही में प्रधानमंत्री का बचाव किया था। उन्होंने अपनी बहस को शुक्रवार सुबह फिर से शुरू करते हुए कहा कि गिलानी ने केवल कानूनी सलाहकारों की सलाह पर काम किया लेकिन मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अहसन को साफ शब्दों में प्रधानमंत्री केा बताना चाहिए कि उन्हें अदालत के आदेशों पर कार्रवाई करनी होगी।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 11, 2012, 14:47

comments powered by Disqus