Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 11:51
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में मंगलवार तड़के सेना की एक चौकी पर हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में कम से कम 20 आतंकवादी मारे गए। इस हमले में चार सैनिकों की भी मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह घटना तड़के की है जब अज्ञात संख्या में आतंकवादी पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर कबायली क्षेत्र में मोहमंद एजेंसी के सलाला क्षेत्र की एक सैनिक चौकी पर जा पहुंचे।
डॉन न्यूज के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में चार सैनिकों सहित 20 आतंकवादी मारे गए। जियो न्यूज के अनुसार, आतंकवादियों ने कम से कम चार सैनिकों को घायल कर दिया। इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी समूह ने नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 11:51