पाक में 26/11 की सुनवाई फिर टली, Hearing on 26/11in Pak again deferred.

पाक में 26/11 की सुनवाई फिर टली

पाक में 26/11 की सुनवाई फिर टलीइस्लामाबाद : पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने मुम्बई हमले के सात पाकिस्तानी संदिग्धों के मुकदमे में सुनवाई तीन हफ्ते के लिए टाल दी क्योंकि बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के वकील शनिवार को कार्यवाही में उपस्थित नहीं हुए।

सू़त्रों ने बताया कि विशेष अभियोजक चौधरी जुल्फीकार अली और बचाव पक्ष के वकीलों के कार्यवाही में हाजिर नहीं होने के बाद न्यायाधीश चौधरी हबीब उर रहमान ने सुनवाई 12 जनवरी तक के लिए टाल दी।

इस मामले में रावलपिंडी की अदियाला जेल में मुकदमा चल रहा है। विशेष अभियाजेक को एक अंतिम संस्कार में शामिल होना था, लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों के हाजिर नहीं होने की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है।

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने हाल की सुनवाइयों में मुम्बई पर हमला करने वाले 10 आतंकवादियों को लश्कर ए तैयबा के सिंध और खबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित शिविरों में प्रशिक्षण दिए जाने के बारे में गवाही दी थी।

अधिकारियों ने इन शिविरों से जुटाए गए सबूत भी अदालत को उपलब्ध कराए। मुम्बई हमलों में जीवित पकड़े गए एकमात्र आतंकी अजमल कसाब को हाल में पुणे जेल में फांसी दे दी गई थी।

भारत के कानूनी विशेषज्ञों की एक टीम फिलहाल पाकिस्तानी न्यायिक आयोग से संबंधित विचारणीय मुद्दों को अंतिम रूप देने के लिए इस्लामाबाद में है। (एजेंसी

First Published: Saturday, December 22, 2012, 15:34

comments powered by Disqus