पाक में 26/11 मामले की सुनवाई स्थगित

पाक में 26/11 मामले की सुनवाई स्थगित


इस्लामाबाद : लश्कर-ए-तोएबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित सात पाकिस्तानी संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई आज लगातार दूसरे दिन भी स्थगित हो गई क्योंकि मामले की सुनवाई के लिए किसी न्यायाधीश की नियुक्ति नहीं हुई । इन सभी पर 2008 के मुंबई हमले में संलिप्त होने का आरोप है।

पांच जून को सुनवाई के दौरान यह पता चला कि मामले की सुनवाई करने वाले आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश का स्थानांतरण हो गया है और उन्हें पंजाब प्रांत के झांग जिले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पदभार दिया गया है।
उसके बाद से उनकी जगह पर किसी की भी नियुक्ति नहीं की गई है।

अदालत के अधिकारियों ने कहा कि आज 23 जून तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई । लखवी सहित सातों संदिग्धों पर नवंबर 2008 में मुंबई पर हमला करने के लिए योजना बनाने, आर्थिक सहयोग मुहैया कराने और हमलों को कार्यान्वित करने का आरोप है । हमले में 166 लोग मारे गए थे। लखवी के वकील ख्वाजा हरीश अहमद ने किसी न्यायाधीश की नियुक्ति पर विलंब के लिए निराशा जताई।

अहमद ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि कैसे इस तरह से कई महत्वपूर्ण और लंबित मामलों की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश की नियुक्ति में विलंब हो सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान नियमों के तहत किसी न्यायाधीश को एक पद पर तीन वषरें तक पदस्थापना की अनुमति है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 16, 2012, 14:09

comments powered by Disqus