पाक में अंदरूनी हालात तनावपूर्ण: पेट्रायस - Zee News हिंदी

पाक में अंदरूनी हालात तनावपूर्ण: पेट्रायस

वॉशिंगटन : अमेरिका-पाक संबंधों में ‘तनाव’ की बात स्वीकार करते हुए एक शीर्ष अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान में अंदरूनी स्थिति ‘व्याकुलता भरी’ है और सब कुछ सामान्य होने में थोड़ा समय लगेगा।

 

सीआईए के निदेशक (जनरल) डेविड पेट्रायस ने कांग्रेस की एक बहस में अमेरिका-पाक संबंधों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘पाकिस्तान के साथ संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं लेकिन फिलहाल यह रिश्ते बहुत तनावपूर्ण हैं।’ उन्होंने कहा कि संबंधों में तनाव का हालिया कारण 26 नवंबर को आईएसएएफ और पाकिस्तानी बलों के बीच सीमा पर हुई घटना है। पेट्रायस के अनुसार, पाकिस्तान में इस बारे में जागरूकता है कि यह तनावपूर्ण लेकिन अहम संबंध हैं, साझी चिंता और साझे लक्ष्यों वाले कुछ इलाके हैं लेकिन कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां अलग अलग हित हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल तो वहां घरेलू परिदृश्य में कठिनाइयों के चलते गतिविधियां भी जटिल हो गई हैं। वहां सुप्रीम कोर्ट, सेना प्रमुख, आईएसआई निदेशक, सरकार, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच तनाव है। हालिया दिनों में ऐसे संकेत मिले हैं कि सब कुछ ठीक हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 1, 2012, 12:49

comments powered by Disqus