Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 04:29
इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में अशांत उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में एक घर पर किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले में चार लोगों की मौत हो गई है। पिछले साल नवंबर के बाद इस तरह का यह पहला हमला है।
जियो न्यूज चैनल की खबरों के मुताबिक, उत्तरी वजिरिस्तान एजेंसी के मुख्य शहर मिरानशाह के एक घर पर ड्रोन से दो मिसाइल दागी गईं। इस हमले में मारे गए चारों लोगों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है। स्थानीय निवासियों के हवाले से चैनल ने बताया है कि हमले के बाद घर में आग लग गई।
पिछले साल 17 नवंबर को पाकिस्तान के कबायली इलाके में किए गए हमले के बाद अमेरिका ने पहली बार ड्रोन हमला किया है। सीमा पार से नाटो द्वारा 26 नवंबर को किए गए हवाई हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद खबरों के मुताबिक अमेरिका ने अपने विवादास्पद अभियान को निलंबित कर दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 09:59