Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 13:42
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमले में चार लोग मारे गए। यह जानकारी एक सुरक्षा अधिकारी ने दी। जानकारी के अनुसार यह हमला अफगानिस्तान की सीमा से सटे दक्षिणी वजीरिस्तान के वाना शहर के निकट खवाशी खेल गांव में हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मरने वालों में दो आतंकवादी कमांडर हैं, लेकिन इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 13:42