पाक में आत्मघाती हमला, 17 सुरक्षाकर्मियों की मौत

पाक में आत्मघाती हमला, 17 सुरक्षाकर्मियों की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली इलाके में सेना की एक चौकी पर कार से किए गए आत्मघाती हमले में मरने वाले पाकिस्तानी सैनिकों की संख्या 17 हो गयी है।

सेना के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आत्मघाती हमलावर ने उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के प्रमुख शहर मिरानशाह के समीप ऐशा चौकी पर विस्फोटकों से लदे वाहन को दे मारा।

छह सुरक्षाकर्मी मौके पर ही मारे गए तथा 11 अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि हमले में एक दर्जन से अधिक सैनिक मारे गए हैं तथा घायल हुए हैं।

हमले के बाद सैनिकों ने इलाके को घेर लिया और खोजबीन अभियान चलाया। प्रशासन ने इलाके में कफ्र्यू लगा दिया है।

अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उत्तरी वजीरिस्तान तालिबान और अल कायदा तत्वों के लिए सुरक्षित इलाका माना जाता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 24, 2013, 13:37

comments powered by Disqus