पाक में आत्मघाती हमला, चार मरे - Zee News हिंदी

पाक में आत्मघाती हमला, चार मरे

 

इस्लामाबाद : बंदूकों और ग्रेनेड से लैस आत्मघाती हमलावरों ने उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस थाने पर हमला कर दिया जसमें चार लोग मारे गए और आठ अन्य जख्मी हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पेशावर शहर के बीचोंबीच स्थित कोटवाई पुलिस थाने में तीन आत्मघाती हमलावरों ने फायरिंग की और ग्रेनेड फेंकते हुए प्रवेश कर लिया। इसके बाद उन्होंने अंदर खुद को विस्फोटक से उड़ा दिया।

 

खायबर पख्तूंख्वा प्रांत के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने संवाददाताओं को बताया कि इस हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। हालांकि किसी ने भी इसके लिए जिम्मेदारी नहीं ली है। ऐसा मालूम होता है कि दस्ते में शामिल लोग तहरीक ऐ तालिबान के सदस्य थे। पेशावर पुलिस के प्रमुख इम्तियाज अल्ताफ ने कहा कि हमलावरों ने थाने की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों पर ग्रेनेड फेंक कर हमला किया। इस हमले के एक दिन पहले ही शहर में एक कार में हुये विस्फोट में 12 लोग मारे गये थे।

(एजेंसी)

First Published: Friday, February 24, 2012, 19:31

comments powered by Disqus