पाक में आम चुनावों में हो सकती है देरी

पाक में आम चुनावों में हो सकती है देरी

लाहौर : पाकिस्तान में 2013 में होने वाले आम चुनाव समय पर नहीं हो पाएंगे। खबर है कि चुनावों में कुछ महीनों यहां तक की सालों की देरी हो सकती है।

पंजाब पुलिस की विशेष इकाई ने यह बात कही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘कुछ सालों के लिए’ कार्यवाहक शासन स्थापित किया जाएगा।

पंजाब पुलिस की विशेष शाखा ने एक रिपोर्ट के हवाले से चुनावों में देरी की बात बताई। इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री शाहबाज़ शरीफ को सौंप दिया गया है।

पाकिस्तान में अगले साल की शुरुआत में प्रांतीय और राष्ट्रीय सभाओं के लिए चुनाव होने हैं।

पुलिस की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आम चुनाव समय पर नहीं होंगे और ‘कुछ सालों के लिए’ कार्यवाहक शासन स्थापित किया जाएगा।

इस रिपोर्ट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि यदि चुनावों में देरी होती है तो गृहयुद्ध की नौबत आ सकती है।

शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन न्यायपालिका द्वारा लिए गए कुछ फैसलों से अपने खिलाफ माहौल को लेकर आशंकित है। अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि पार्टी को डर है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले, बलूचिस्तान में सरकार की विफलता और कराची में मौजूदा कानून व्यवस्था लोकतांत्रिक ढांचे के विरुद्ध जा सकती है।

पीएमएल- एन के अध्यक्ष नवाज शरीफ ने कहा कि 2013 के चुनावों को टाला नहीं जाना चाहिए क्योंकि लोग अपने वोटों से देश में बदालाव लाना चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 15:42

comments powered by Disqus