Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 15:03
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री सचिवालय में एंथ्रेक्स का एक पार्सल भेजे जाने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पिछले महीने प्रधानमंत्री सचिवालय को एंथ्रेक्स का पार्सल भेजा गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
इस मामले पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। पार्सल कथित तौर पर सिंध प्रांत के जमशोरो जिले से भेजा गया था। पुलिस का एक दल जमशोरो भी जा रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 20:33