Last Updated: Monday, February 27, 2012, 09:32

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में एबटाबाद में स्थित जिस आलीशान मकान में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को पिछले साल दो मई को मार गिराया था, उसे ध्वस्त कर दिया गया है। जियो न्यूज के मुताबिक, एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि परिसर को ध्वस्त करने का काम शनिवार शाम को शुरू किया गया था, जो रविवार रात को पूरा हो गया। इस दौरान किसी भी दुर्घटना से बचने के इंतजाम किए गए थे।
उन्होंने कहा कि पिछले साल दो मई के अभियान के बाद इस मकान को ध्वस्त करने के लिए कई बैठकें हुई, लेकिन संबंधित अधिकारियों में मतभेद के कारण इसे ढहाया नहीं किया जा सका। शनिवार रात को इसे गिराने का अंतिम निर्णय लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिलाल शहर में, जहां यह परिसर है, शनिवार रात से ही कर्फ्यू लगा दिया गया। यह रविवार रात तक लागू रहा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 15:07