Last Updated: Monday, April 15, 2013, 17:27
कराची : पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार, एक किन्नर को चुनाव लड़ने की अनुमति दी गयी है। देश के चुनाव आयोग ने यहां के एक निर्वाचन क्षेत्र से एक किन्नर का नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया है।
शुरू में चुनाव आयोग ने बिंदिया राना का नामांकन पत्र उस समय अस्वीकार कर दिया था जब उसके समर्थक ईसीपी कार्यालय में कागजात भरने का समय दिखाने में असफल रहे थे।
लेकिन एक अपील करने के बाद आखिरकार बिंदिया को चुनाव मैदान में उतरने का मौका मिल गया। बिंदिया ने कहा कि वह पाकिस्तान में किन्नरों की दुर्दशा को उजागर करेगी।
उन्होंने बताया, ‘देश में राजनीति को लेकर मैने कभी परवाह नहीं की। लेकिन मुझे लगता है कि अब समय आ गया कि हम आम लोगों को भी उठ खड़ा होना चाहिए और भूखंड मालिकों, व्यापारियों और पेशेवर राजनेताओं के माफियाओं को हटाने के लिए चुनाव लड़ना चाहिए।’
जेंडर इंटरएक्टिव एलायंस ऑफ पाकिस्तान के लिए काम करने वाली बिंदिया ने बताया कि राजनीति से उनके जुड़ने का दूसरा कारण उनके एक मित्र की दुखद मौत है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 14:04