Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 00:12

इस्लामाबाद :पाकिस्तान में अगले आम चुनाव को लेकर बढ़ती अटकलों के बीच प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ‘कुछ महीनों के भीतर’ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।
साझा हित परिषद को संबोधित करते हुए अशरफ ने चुनाव को लेकर सरकार के कार्यक्रम का और कार्यवाहक प्रशासन के गठन का ब्यौरा नहीं दिया।
उन्होंने कहा,‘सरकार संविधान के प्रावधानों के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 24, 2013, 00:12