Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 09:46
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के हिंसाग्रस्त उत्तरी वजीरिस्तान में एक अमेरिकी ड्रोन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वहीं पश्चिमी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारियों ने तालिबान के इस दावे को खारिज कर दिया है कि उग्रवादियों ने ड्रोन विमान को हमला कर गिरा दिया। अधिकारियों ने यहां बताया कि प्रतीत होता है, तकनीकी खराबी के चलते अमेरिकी ड्रोन विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
सीआईए द्वारा संचालित मानवरहित जासूसी विमान उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के मुख्य शहर मीरनशाह से करीब 30 किमी दूर पहाड़ी इलाके माचीखेल में दुर्घटनाग्रस्त हो कर गिरा। पिछले कुछ वषरें के दौरान यहां तालिबान और अलकायदा तत्वों पर अक्सर ड्रोन हमले किए गए हैं।
अमेरिका ने घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई है। हालांकि अनाम पाक अधिकारियों के हवाले से टीवी समाचार चैनलों की खबरों में कहा गया है कि तकनीकी खराबी के कारण ड्रोन विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
जिस जगह पर ड्रोन विमान गिरा, उसे तालिबान लड़ाकों ने घेर लिया और जासूसी विमान के टुकड़े अपने साथ ले गए।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले माह पहली बार पुष्टि की कि अमेरिकी ड्रोन विमान अफगानिस्तान से लगने वाली पाकिस्तान की अशांत कबायली पट्टी में तालिबान और अलकायदा तत्वों को निशाना बना रहे हैं। उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी में इस माह कई ड्रोन हमले हुए हैं। ऐसे ही एक हमले में अलकायदा और पाकिस्तानी तालिबान की कड़ी माने जाने वाले बदर मंसूर की मौत हुई।
अमेरिका और अफगान अधिकारियों ने उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी को हक्कानी नेटवर्क सहित अलकायदा और तालिबान तत्वों के लिए ‘सुरक्षित पनाहगाह’ करार दिया है जो सीमा पार अफगानिस्तान में अमेरिकी तथा विदेशी बलों को निशाना बनाते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 26, 2012, 15:31