Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 09:08
कराची : सिंध प्रांत की सरकार एक प्रतिष्ठित कल्याण संस्था से संपर्क कर 13 साल पहले गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान में प्रवेश करने वाली लड़की के बारे में जानकारी एकत्र करने की कोशिश कर रही है ताकि उसे भारत भेजा जा सके।
‘एधी’ ट्रस्ट फाउंडेशन के अधिकारी ने कहा कि आधिकारी पिछले कुछ समय से लड़की के बारे में जानकारी मांग रहे हैं।
लड़की गीता पिछले कुछ वर्षों से फाउंडेशन के साथ है और कुछ महीनों से वह कराची में ही है।
अधिकारी ने कहा, वह उसके बारे में सभी जानकारी ले गए हैं और उसे भारत उसके घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए कोशिश कर रहे हैं।
गीता जब गलती से पाकिस्तान की सीमा में आ गई थी तो वह महज 21 वर्ष की थी।
फाउंडेशन के कर्ताधर्ता सत्तार एधी की पत्नी ने कहा कि पहले तो वह बिल्कुल कुछ भी नहीं बोल पाती थी लेकिन अब उसमें कुछ सुधार है। हमें आशा है कि अगले कुछ महीनों में वह हमें भारत में अपने परिवार के बारे में बता सकेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 09:08