Last Updated: Monday, July 23, 2012, 16:08
कराची : पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में सोमवार को चीनी वाणिज्य दूतावास के समीप हुए एक हल्के बम विस्फोट में एक अर्धसैनिक समेत दो लोग घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कराची के क्लिफटन इलाके में वाणिज्य दूतावास से सटी इमारत के समीप खड़ी की गयी मोटरसाइकिल में बम लगाया गया था।
विस्फोट में एक कार तथा दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं।
वाणिज्य दूतावास के भीतर किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। राहत दल तथा अतिरिक्त सुरक्षा बल घटनास्थल रवाना हो गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 23, 2012, 16:08