पाक में चुनाव निर्धारित समय पर होंगे : कयानी

पाक में चुनाव निर्धारित समय पर होंगे : कयानी

पाक में चुनाव निर्धारित समय पर होंगे : कयानीइस्लामाबाद : नेताओं और चुनावी सभाओं पर तालिबान की ओर से हमले के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी ने कहा कि इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि पाकिस्तान के चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे क्योंकि वे सही लोकतांत्रिक मूल्यों की शुरूआत करेंगे।

शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कयानी ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के प्रति सेना की प्रतिबद्धता को दोहराया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 08:34

comments powered by Disqus