पाक में जहरीली शराब ने ली 20 लोगों की जान

पाक में जहरीली शराब ने ली 20 लोगों की जान

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ईसाई बहुल इलाके में घर में बनी जहरीली शराब पीने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि लाहौर से 150 किलोमीटर दूर स्थित फैसलाबाद जिले के वसीसपुरा में पिछले दो दिन में जहरीली शराब पीने से मरने वालों में मुसलमान और ईसाई दोनों शामिल हैं।

मृतकों में ज्यादातर श्रमिक हैं। सभी ने नाजी बट नामक व्यक्ति से शराब खरीदी थी। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि शराब पीने के तुरंत बाद सभी बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनमें से 20 लोगों की मौत हो गई । दो अन्य लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है।

पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पाकिस्तान में सिर्फ गैर-मुसलमानों को शराब खरीदने और पीने की अनुमति है लेकिन देश के ज्यादातर बड़े शहरों और कस्बों में शराब बनायी और बेची जाती है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 27, 2013, 17:34

comments powered by Disqus