Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 00:38

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सत्तारुढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सांसदों ने ‘बिना व्यवधान’ लोकतांत्रिक प्रक्रिया को जारी रखने का प्रण लिया। पीपीपी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार पार्टी के संसदीय दल ने तय किया है कि किसी व्यवधान के बिना लोकतांत्रिक प्रक्रिया जारी रहेगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय की ओर से अवमानना के मामले में प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अयोग्य करार देने के बाद उनकी जगह लेने के लिए संभावित नामों पर पीपीपी संसदीय दल में भी विचार विमर्श किया गया।
राष्ट्रपति और पीपीपी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने आज अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पीएमएल क्यू जैसे सहयोगी दलों के नेताओं के साथ कई बार बैठक की। इन बैठकों में ऐसे नाम पर सहमति बनाने का प्रयास किया गया जो गठबंधन में सभी को स्वीकार्य हो। बैठक में गिलानी भी मौजूद थे।
इन बैठकों में वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई और सांसदों ने जरदारी में पूरा विश्वास जताया।
नये प्रधानमंत्री के चयन के लिए नेशनल एसेम्बली की शुक्रवार को बैठक बुलायी गयी है। इस बीच इस पद के लिए कपड़ा मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन का नाम सबसे आगे है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 21, 2012, 00:38