Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 14:10
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में हुए ड्रोन हमले में सात संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।
सीआईए द्वारा संचालित टोही विमान ने उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान के बीच सीमा पर स्थित बाबर घर गांव में एक परिसर पर दो मिसाइलें दागीं।
टीवी चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि इस हमले में परिसर पूरी तरह क्षरतिग्रस्त हो गया और सात लोग मारे गए।
सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी थी कि ड्रोन हमले में चार लोगों की मौत हुई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 14:10