Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 18:18
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर में अशांत वजीरिस्तान कबायली इलाके में हमले तेज करते हुए अमेरिकी ड्रोनों के जरिए इलाके के एक तालिबान प्रशिक्षण केंद्र पर निशाना साधा गया जिसमें अलकायदा के एक सदस्य समेत कम से कम आठ आतंकवादी ढेर हो गए।
खबरिया चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि इस तरह के चौथे बड़े हमले में ड्रोनों ने मीर अली कस्बे के पास स्थित प्रशिक्षण शिविर पर कई मिसाइलें दागीं। प्रशिक्षण केंद्र का इस्तेमाल हकीमुल्ला महसूद की अगुवाई वाला तहरीक-ए-तालिबान कर रहा था।
खबरों के मुताबिक ड्रोनों से उत्तर वजीरिस्तान एजेंसी में दो अलग-अलग जगहों पर निशाना साधा गया था।
खबरों में यह भी बताया गया कि तालिबान के दो अहम कमांडरों और अलकायदा के एक ओहदेदार के मारे जाने की संभावना है।
हालांकि इन खबरों की पुष्टि नहीं हो सकी है क्योंकि अफगानिस्तान की सीमा से लगी कबायली पट्टी पर संवाददाताओं को रिपोर्टिंग करने की इजाजत नहीं दी जा रही।
रविवार को दक्षिण वजीरिस्तान एजेंसी में तीन परिसरों पर अनेक ड्रोनों से किए गए हमले में 16 आतंकवादी मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 18:18