पाक में ड्रोन हमले में दस आतंकी मरे

पाक में ड्रोन हमले में दस आतंकी मरे


इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में अमेरिकी ड्रोन ने गुरुवार को एक परिसर को निशाना बनाया, जिससे दस आतंकी मारे गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सीआईए द्वारा संचालित जासूसी विमान ने उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के एक गांव में एक परिसर पर दो प्रक्षेपास्त्र दागे। हमले से समीपवर्ती मस्जिद को भी नुकसान पहुंचा। सुरक्षा सूत्रों ने दावा किया कि हमले में मारे गए लोग तुर्कमेनिस्तान के थे और हाल ही में यहां आए थे।

कल उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के मुख्य शहर मीरनशाह में एक परिसर में एक ड्रोन हमले में चार संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे। समझा जाता है कि इन ड्रोन हमलों से अमेरिका और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ेगा। पाकिस्तान ड्रोन हमले खत्म करने की मांग कर रहा है।

कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी शिकागो में नाटो सम्मेलन में भाग लेने गए थे। लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान में विदेशी बलों के लिए आपूर्ति मार्ग फिर से खोले जाने के बारे में कोई घोषणा नहीं की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 22:33

comments powered by Disqus