Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 05:36
वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान में गुपचुप सैन्य तख्तापलट की आशंका को निर्मूल बताया है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के अचानक इलाज के लिए दुबई जाने पर मीडिया में आयी कुछ खबरें में पाकिस्तान में गुपचुप सैन्य तख्तापलट की आशंका व्यक्त की गयी थी।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने बुधवार को कहा, ‘इस पर विश्वास करने की कोई वजह नहीं है। हमारा मानना है कि यह पूरी तरह स्वास्थ्य से संबंधित दौरा है।’
छह दिसंबर को 56 वर्षीय जरदारी हृदय संबंधी समस्याओं की वजह से दुबई के अस्पताल में भर्ती हुए थे जिसके बाद इस बात की अटकलों में तेजी आ गयी थी कि ‘मेमोगेट’ कांड के बाद सेना के दबाव में वह सत्ता से हट सकते हैं।
अमेरिकी विदेश नीति से संबंधित पत्रिका फॉरेन पॉलिसी के ब्लाग द केबल ने कहा था कि ‘अमेरिकी प्रशासन में यह आशंका बढ़ रही है कि जरदारी को सत्ता से हटाया जा सकता है। इसके बाद से ही जरदारी की रवानगी की अटकलों का बाजार गर्म हो गया था।’
(एजेंसी )
First Published: Thursday, December 8, 2011, 18:33