'पाक में तख्तापलट की संभावना क्षीण' - Zee News हिंदी

'पाक में तख्तापलट की संभावना क्षीण'

न्यूयॉर्क : कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान में नागरिक सरकार और सैन्य नेतृत्व के बीच सप्ताह भर से चल रही तनातनी के बावजूद तख्तापलट की संभावना क्षीण होती जा रही है।

 

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, विशेषज्ञों की राय में सन् 1958, 1969, 1977 तथा 1999 में नागरिक सरकार की तख्तापलट करने वाली सेना के लिए इस बार ऐसा करने के लिए कोई प्रेरक तत्व नहीं है। खबर में कहा गया है, ‘अर्थव्यवस्था कठिन दौर में है, पश्चिमोत्तर में तालिबान आतंकवाद सिर उठा रहा है और जनरल परवेज मुशर्रफ नौ साल के अलोकप्रिय शासन से अपनी छवि को पहुंचे नुकसान की भरपाई में जुटे हैं जो 2008 तक रहा।’

 

पाकिस्तानी विश्लेषक एवं पश्चिमी राजनयिकों का मानना है कि अब सैन्य तख्तापलट की संभावना क्षीण होती जा रही है। खबर के मुताबिक जनरलों और नागरिक सरकार के जनरलों के कृत्य भी मुखर खबरिया चैनलों की समालोचना से गुजरेंगे। सेना को इस बार शीर्ष न्यायालय से भी ज्यादा उम्मीद नहीं है कि वह उसके तख्तापलट पर मुहर लगाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 14, 2012, 21:12

comments powered by Disqus