‘पाक में तख्तापलट से क्षेत्र में होगी अस्थिरता’ - Zee News हिंदी

‘पाक में तख्तापलट से क्षेत्र में होगी अस्थिरता’




न्यूयॉर्क : अमेरिकी मीडिया ने क्षेत्र में स्थिरता पर बल देते हुए आशंका व्यक्त की है कि पाकिस्तान में एक बार फिर सेना द्वारा असैनिक सरकार को हटाए जाने का दुर्भाग्यपूर्ण नजारा देखने को मिल सकता है।

 

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपने संपादकीय में लिखा है कि पाकिस्तानी अधिकारियों को अंदेशा है कि सेना मार्च में होने वाले सीनेट के चुनावों से पहले सरकार को कमजोर करने और उसे गिराने के लिए न्यायपालिका का इस्तेमाल कर रही है। इन चुनावों में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पार्टी के जीतने की संभावना है।

 

अखबार ने लिखा है कि क्षेत्र में अमेरिकी हितों के लिए पाकिस्तान में स्थिरता बहुत महत्वपूर्ण है। सेना को उस पर ध्यान देना चाहिए जो वह बेहतर तरीके से कर सकती है। उग्रवादियों से लड़ना जो देश को बर्बाद करना और क्षेत्र में अस्थिरता फैलाना चाहते हैं। इसके मुताबिक, सरकार को पाकिस्तान की गंभीर आर्थिक समस्याओं से निबटना चाहिए और देश की राजनीतिक संस्कृति को संवारना चाहिए।

 

सेना के प्रति कड़ा रूख अपनाते हुए टाइम्स ने लिखा है कि पाकिस्तान की सरकारें कई बार बहुत कम समय के लिए रही हैं और हमेशा सैन्य तख्ता पलट द्वारा हटा दी गई हैं। सेना और सुप्रीम कोर्ट की ओर से बहुत ज्यादा दबाव होने के कारण एक बार फिर ऐसी घटना हो सकती है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 17:55

comments powered by Disqus