Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 18:45
इस्लामाबाद : घरेलू मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने आज कहा कि पाकिस्तानी तालिबान का शीर्ष नेतृत्व मारा गया है ।
मलिक ने आज कहा कि प्रतिबंधित संगठन तहरीक ए तालिबान के कुछ छोटे स्तर के नेता अभी फरार हैं।
मलिक ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कल शाम कराची में एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यालय पर टीटीपी द्वारा किए गए हमले की भी निंदा की।
मलिक गृह मंत्री भी रह चुके हैं लेकिन पाक सुप्रीम कोर्ट ने दोहरी नागरिकता रखने को लेकर उनकी सीनेट की सदस्यता रद्द कर दी थी।
इसके बाद उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी का सलाहकार बनाया गया था जिस पद पर वह नए प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ की सरकार में भी बने हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 18:45