Last Updated: Monday, October 15, 2012, 10:58
इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर के बाहरी इलाके में तालिबान आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला किया जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी सहित छह पुलिसकर्मी मारे गए जबकि करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। पेशावर के उपनगरीय क्षेत्र में स्थित मत्तानी चौकी पर कल रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में तालिबान आतंकवादियों ने हमला किया।
मृतकों में पुलिस अधीक्षक खुर्शीद खान शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने चौकी पर राकेट और अन्य भारी हथियारों से हमला किया। दोनों ओर से करीब एक घंटे तक गोलियां चलीं। हमले में कई पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घायल 11 पुलिसकर्मियों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 10:58