पाक में दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ मार्च निकाला

पाक में दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ मार्च निकाला

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सिविल सोसायटी समूहों के सदस्यों ने नई दिल्ली में छात्रा के सामूहिक बलात्कार कांड पर गुस्सा व्यक्त करने और बलात्कारियों को सजा देने के लिए कठोर कानूनों की मांग कर रहे भारतीय सिविल सोसायटी के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यहां राजधानी में मोमबती मार्च निकाला।

प्रदर्शनकारियों ने मोमबती जला कर नारे लगाए ‘हम भारत की महिलाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हैं’ और ‘हम हर जगह महिलाओं के लिए खड़े होंगे।’ इस्लामाबाद के सुपर बाजार के पास कल शाम जमा लोगों के साथ आने-जाने वाले लोग भी जुड़ते गए और सभी ने भारत में विशाल प्रदर्शनों का कारण बने सामूहिक बलात्कार की निंदा की ।

इस मार्च का आयोजन ‘पोतोहार ऑर्गनाइजेशन ऑफ डेवेलॅपमेंट एडवोकेसी’, ‘सिस्टर्स ट्रस्ट पाकिस्तान’ और ‘वूमेनस इंटरनेशनल लीग फॉर पीस एण्ड फ्रीडम’ की ओर से किया गया था।

वहां जमा लोगों को संबोधित करने वालों में से कई ने बलात्कारियों को मौत की सजा देने की मांग की तो कइयों ने उम्र कैद सहित अन्य कठोर सजाओं की बात की।

मीडिया के अनुसार ‘पोतोहार ऑर्गनाइजेशन ऑफ डेवेलॅपमेंट एडवोकेसी’ की निदेशक समीना नजीर ने कहा, ‘दुनिया के किसी भी हिस्से में महिलाओं के खिलाफ हिंसा हमें कमजोर करती है। इसलिए हम यहां भारत की महिलाओं के साथ एकजुटता प्रदार्शित करने के लिए एकत्र हुए हैं और महिलाओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के अपने संकल्प को बताने के लिए यहां आए हैं।’(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 1, 2013, 19:50

comments powered by Disqus