पाक में धार्मिक नेता के वाहन पर गोलीबारी, 4 मरे

पाक में धार्मिक नेता के वाहन पर गोलीबारी, 4 मरे

पाक में धार्मिक नेता के वाहन पर गोलीबारी, 4 मरेइस्लामाबाद : पाकिस्तान के दक्षिणी तटीय शहर कराची में मंगलवार को एक धार्मिक नेता के वाहन पर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की जिसमें धार्मिक नेता तो चमत्कारी ढंग से बच गए लेकिन अन्य चार लोगों की मौत हो गई।

समाचार चैनल जियो न्यूज की खबर के मुताबिक गुलशन-ए-इकबाल इलाके में अहले-ए-सुन्नत जमात के नेता मौलाना औरंगजेब फरूकी पर हमला उस वक्त किया गया जब वह अपनी कार में सफर कर रहे थे।

फारूकी के तीन अंगरक्षक और कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हमले में गोली फारूकी को भी लगी लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

अहले-ए-सुन्नत जमात सुन्नी मुस्लिमों का एक धार्मिक संगठन है।

मीडिया की परस्पर विरोधी खबरों में बताया गया है कि चार पुलिसकर्मी, एक सुरक्षा गार्ड तथा कार चालक की मौत हो गई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 25, 2012, 18:02

comments powered by Disqus